सीएम आज दुर्ग जिले को देंगे 110 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 मई को दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग जिले में 110.42 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 1.30 बजे नवा रायपुर में वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. दोनों कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होंगे.
सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में खुलेंगी दुकानें
छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत से कम संक्रमण दर वाले जिलों में बाजार खुलेंगे. बेमेतरा जिले में शराब दुकानों समेत अन्य दुकानों पर छूट मिल गई है. बेमेतरा के अलावा अन्य कई जिलों में भी आज से दुकानें खुल जाएंगी.
छत्तीसगढ़ में दुकानें खुली
छत्तीसगढ़ में यास का असर
छत्तीसगढ़ में ‘यास तूफान’ का असर भी दिखेगा. बस्तर, सरगुजा, महासमुंद समेत कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
सरगुजा में यास का असर
बुद्ध पूर्णिमा आज
आज बुद्ध पूर्णिमा मनाया जा रहा है. वैशाख माह में पूर्णिमा के दिन ये त्योहार मनाया जाता है. भगवान बुद्ध को विष्णु का अवतार माना जाता है. इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. आज ही के दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और उनका महानिर्वाण भी आज ही के दिन हुआ था.
बुद्ध पूर्णिमा
पीएम मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा पर वर्चुअल ग्लोबल समारोह को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी आज वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित करेंगे. वर्चुअल माध्यम से पीएम इस समारोह में सम्मिलित होंगे. इस कार्यक्रम को दुनिया के 50 से ज्यादा बौद्ध प्रमुख संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी
आज तबाही मचा सकता है यास तूफान, ओडिशा, बंगाल और अंडमान में अलर्ट
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में चक्रवाती तूफान यास और तेज हो रहा है. चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट से आज टकरा सकता है. ओडिशा, बंगाल और अंडमान में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यास तूफान
कोलकाता एयरपोर्ट से शाम 7:45 बजे तक सभी उड़ानें स्थगित
आज कोलकाता एयरपोर्ट बंद रहेगा. यास चक्रवात के कारण मौसम खराब हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए सुबह से शाम 7:45 बजे तक की सभी उड़नों को स्थगित किया गया है.
कोलकाता एयरपोर्ट
आज देख सकेंगे ब्लड मून का नजारा
साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण आज है. दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से चंद्रग्रहण शुरू हो जाएगा. ये शाम के 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा. यह चंद्रग्रहण कुल मिलाकर 5 घंटे और 2 मिनट तक रहेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण को ही सुपर ब्लड मून कहा जाता है. सुपर ब्लड मून में चंद्रमा सुर्ख लाल रंग की तरह दिखाई देता है.
ब्लड मून
आज किसान संगठन मनाएंगे ब्लैक डे
किसान संगठनों ने आज दिल्ली में बड़े प्रदर्शन की घोषणा की है. आज किसानों के प्रदर्शन के 6 महीने पूरे हो रहे हैं. किसानों ने इसे ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. किसान घरों और ट्रैक्टर पर काला झंडा लगाएंगे.
किसान आंदोलन
आज शुरू हो रहा दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन
द्वारका में दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. द्वारका के वेगास मॉल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इसका उद्घाटन करेंगे.
अरविंद केजरीवाल