सेंट्रल छत्तीसगढ़ :-
सीएम के असम दौरे का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम असम में आज कई आमसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम भूपेश सोमवार सुबह रायपुर से असम के लिए रवाना हुए थे. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी मिली है.
असम में सीएम भूपेश
सूरजपुर दौरे पर रहेंगे मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेससाय सिंह टेकाम आज सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. वे अंबिकापुर से सुबह 10 बजे सूरजपुर के लिए रवाना होंगे. मंत्री टेकाम सुबह 11 बजे साधुराम सेवा कुंज सूरजपुर में नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह
रायपुर पहुंचेगी शांति पदयात्रा
बस्तर में शांति के लिए निकाली गई पदयात्रा आज राजधानी पहुंचेगी. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए थे. बस्तर में लगातार हो रही नक्सली हिंसा को खत्म करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को नक्सली हेडक्वॉर्टर अबूझमाड़ से राजधानी रायपुर तक दांडी यात्रा-2 निकाली गई थी. पदयात्रियों ने सरकार और नक्सलियों से बातचीत कर समस्या के समाधान का आग्रह किया है.
शांति यात्रा
युवक कांग्रेस की पीसी
यूथ कांग्रेस आज रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस दौरान युवक कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा कर सकता है.
यूथ कांग्रेस
आज खेली जाएगी लट्ठमार होली
आज भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में लट्ठमार होली खेली जाएगी. सदियों से चली आ रही परंपरा यहां आज भी कायम है. राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लट्ठमार होली को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं. नंद गांव के ग्वालों पर बरसाना की गोपियां प्रेम भाव से लाठियां बरसाती हैं. इसका बचाव करने के लिए नंद गांव के ग्वाला रंग-बिरंगी ढाले तैयार कर रहे हैं.
लट्ठमार होली
बंगाल जा सकती है चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ आज राज्य का दौरा कर सकती है. राज्य विधानसभा की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में होने वाला चुनाव 27 मार्च को शुरू होगा और 2 मई को नतीजे आएंगे.
भारत निर्वाचन आयोग
Assam Election 2021: असम में आज जेपी नड्डा करेंगे जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये तीन चरण 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच हैं. 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.
जेपी नड्डा
भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों की बैठक आज
भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों की 23 और 24 मार्च को मुलाकात होगी. इस दौरान चिनाब नदी पर भारत की जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर इस्लामाबाद की चिंताओं सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी. यह स्थायी सिंधु आयोग की सालाना बैठक होगी. सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत दोनों आयुक्तों को वर्ष में कम से कम एक बार क्रमवार तरीके से भारत और पाकिस्तान में मुलाकात करना होता है.
भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों की बैठक
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज
टेस्ट और टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को धूल चटाना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के सभी मैच डे-नाइट होंगे. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वनडे सीरीज खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी. वनडे सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे.
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज