दिनभर की बड़ी खबरें पर सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर…

  • सीएम भूपेश बघेल का असम दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम दौरे का आज चौथा दिन है. सीएम बघेल दोपहर 12 बजे नागांव में आम सभा को संबोधित करेंगे. 2 बजे दुलियाजान में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 6:30 बजे वे रायपुर लौट आएंगे.

BIG NEWS AND PROGRAMS OF 16 MARCH

सीएम भूपेश बघेल

  • बैकों की हड़ताल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मचारी प्रस्तावित बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज भी हड़ताल पर रहेंगे. सभी बैंकों का कामकाज बंद रहेगा.

BIG NEWS AND PROGRAMS OF 16 MARCH

बैंक रहेंगे बंद

  • पश्चिम बंगाल के दौरे पर जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिन के लिए पश्चिम बंगाल जाएंगे. इस दौरान नड्डा बिशनुपुर में रोड शो निकालेंगे और रैली में लोगों से रू-ब-रू होंगे. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जेपी नड्डा रोड शो भी करेंगे, जो कुमारी टॉकीज सिनेमा हॉल से सुबह 11 बजे शुरू होगा.

BIG NEWS AND PROGRAMS OF 16 MARCH

जेपी नड्डा

  • योगी का बंगाल दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल में भाजपा के पक्ष में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा पुरुलिया, दूसरी बांकुड़ा और तीसरी पश्चिम मेदिनीपुर में होगी.

  • नेशनल वैक्सीनेशन डे

भारत में हर साल 16 मार्च राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. नेशनल वैक्सीनेशन डे पहली बार 16 मार्च 1995 को मनाया गया था. इस दिन भारत में साल 1995 में पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी.

BIG NEWS AND PROGRAMS OF 16 MARCH

नेशनल वैक्सीनेशन डे

  • कोरोना का कहर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में आज से 31 मार्च तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. मध्य प्रदेश और पंजाब में भी सख्ती बरती जा रही है.

BIG NEWS AND PROGRAMS OF 16 MARCH

कोरोना का कहर

  • हाईकोर्ट में सुनवाई

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में रैन बसेरों को लेकर आज होगी सुनवाई. चौराहों पर बाल भिक्षुकों की समस्या पर राज्य शासन और नगर निगम जबलपुर को हाईकोर्ट में जवाब पेश करना है. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और जस्टिस संजय द्विवेदी की युगलपीठ मामले की सुनवाई करेंगे.

  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंग्लैंड लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा. रायपुर के शहीद वीर नारायणपुर सिंह किक्रेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से मैच खेला जाएगा.

BIG NEWS AND PROGRAMS OF 16 MARCH

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

  • स्टेडियम में नो एंट्री

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच BCCI ने अहम फैसला लिया है. 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी.

BIG NEWS AND PROGRAMS OF 16 MARCH

स्टेडियम में नो एंट्री

एक्टर राजपाल यादव