दिनभर की बड़ी खबरें पर सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर….

अभिषेक मिश्रा हत्याकांड में आज आ सकता है फैसला

भिलाई के अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर आज फैसला आएगा. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 1 करोड़ मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगाली थी. लाश को छिपाने के लिए उसे दफनाने के बाद उसके ऊपर सब्जी उगा दी गई थी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव फैसला सुनाएंगे.

छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति

आज छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति की घोषणा हो सकती है. नई रणनीति के तहत विदेशी शराब को लेकर कई प्रावधान भी किए जा सकते हैं. साथ ही बैठक में शराबबंदी पर भी चर्चा की जा सकती है.

news today 31 march

छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति की होगी घोषणा

आज से स्पेशल ट्रेन का परिचालन

भारतीय रेलवे बोर्ड धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन के तहत आईआरसीटीसी छत्तीसगढ़ और विदर्भ के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा. ट्रेन की शुरुआत आज से इतवारी स्टेशन महाराष्ट्र से होगी. इसमें यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी. यात्रियों को सफर करने से पहले कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य होगा.

news today 31 march

आईआरसीटीसी की बैठक

आयुष्मान कार्ड बनवाने का आज आखिरी दिन

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बेमेतरा में आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सभी लोगों का आयुष्मान ई-कार्ड बनाया जा रहा है. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और पंजीकृत निजी अस्पतालों के साथ चॉइस सेंटर्स में निःशुल्क कार्ड बनवाने का आज आखिरी दिन है. कार्ड बनाने की शुरुआत 17 मार्च से हुई थी.

news today 31 march

आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड

डिजिटल जनगणना

छत्तीसगढ़ में पहली बार डिजिटल जनगणना की जा रही है. जनगणना की शुरुआत राजधानी रायपुर से की जाएगी. डिजिटल जनगणना के लिए नए बजट में ढाई करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है. आज से सीमांकन के लिए निर्देशित किया गया है. राजधानी के संजय नगर, सतनामी पारा, इंदिरा नगर, उमंग कॉलोनी, रावणभाठा और फिल्टर प्लांट के इलाकों में जनगणना का प्री टेस्ट आज किया जाएगा.

news today 31 march

डिजिटल जनगणना

देशभर में आज से लागू हो सकती है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना आज पूरे देश में लागू हो जाएगी. देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहले से ये योजना चल रही है. बचे हुए चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी इसे आज लागू कर दिया जाएगा.

news today 31 march

रेल मंत्री पीयूष गोयल

कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित

हिमाचल सरकार ने अनुबंध पर तैनात कर्मियों को नियमित करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य में आज तीन साल का अनुबंध सेवा का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मियों को नियमित किया जाएगा. इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई. अधिसूचना के अनुसार जिन कर्मचारियों ने 31 मार्च को अपने अनुबंध कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं, वे नियमित करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

news today 31 march

हिमाचल में नियमित होंगे कर्मचारी

उपचुनाव के नामांकन की संवीक्षा

राजस्थान की तीन विधासभा सीटों पर होने वाले वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अंतिम दिन तक 53 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. आज इसकी संवीक्षा होगी और 3 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. प्रदेश की सहाड़ा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चुरू) और राजसमंद विधानसभाओं में नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन सर्वाधिक 37 उम्मीदवारों ने 51 नामांकन पत्र दाखिल किए. इसमे सर्वाधिक नामांकन सहाड़ा विधानसभा में दाखिल किया गया. यहां 21 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन पत्र भरे हैं.

news today 31 march

निर्वाचन विभाग, जयपुर

अनिल देशमुख केस में आज होगी सुनवाई

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह की जनहित याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय आज सुनवाई करेगा. बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह की उस जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा, जिसमें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया है.

news today 31 march

अनिल देशमुख

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

पोलैंड के कीलस में 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत 20 सदस्यीय मजबूत दल को भेजेगा. भारतीय मुक्केबाजी संघ ने शनिवार को बताया कि महिला टीम में 2019 एशियाई युवा चैंपियन नोरेम बेबीरोजीसाना चानू (51 किग्रा), विन्का (60 किग्रा), सनामचा चानू (75 किग्रा), अल्फिया पठान ( 81 किग्रा से अधिक) और खेलों इंडिया की तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) शामिल होंगी.

news today 31 march

मुक्केबाजी