दांतों की सही देखभाल और उपचार जरूरी-डॉ. अरविंद महंत हाई स्कूल पोड़ी में निःशुक्ल दंत परीक्षण शिविर आयोजित

दांतों की सही देखभाल और उपचार जरूरी-डॉ. अरविंद महंत

हाई स्कूल पोड़ी में निःशुक्ल दंत परीक्षण शिविर आयोजित
न्यूज पाली:- आज के खान पान और रोजमर्रा के जीवन और व्यस्तता के कारण लोग अपने दांतों के प्रति लापरवाह या समय नहीं दे पाते । इसलिए समय-समय पर ग्रामीण या विद्यार्थियों को अपने दातों में होने वाली समस्या और उनके निदान के बारे में जानना जरूरी है, उक्त बातें शासकीय उच्चतर विद्यालय पोड़ी में आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में डॉ. अरविंद महंत ने कही, साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों का आयोजन केवल महानगरों या शहरों में होता है पर इससे गांव के लोग वंचित रह जाते हैं इसलिए इस बार हमने इस शिविर को स्कूलों और गांव में करके ग्रामीणों को लाभ दिलवाने के बारे में एक पहल किया,साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं का दंत परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई एवं दांत से संबंधित उचित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम पूर्वी दंत चिकित्सालय पाली के तत्वाधान में आयोजित की गई,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. अरविंद महंत,डॉ. आकांशा वर्मा,प्राचार्य विश्वन्नाथ कश्यप, श्री मति बी लकड़ा,लखन लाल धीवर,नीता कुमारी,संतोषी बेहरा,जितेंद्र वर्मा,दीपक शर्मा,हिमांशु डिक्सेना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।