बालोद (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : जिले में कोरोना महामारी से बचाने कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है. इसी कड़ी में दल्ली राजहरा के कुसुमकसा ग्राम में साप्ताहिक बाजार में यमराज की रैली निकाली गई. SDM व डीपीएम भूमिका वर्मा के निर्देशन में जिला संगठक चंद्रशेखर पवार व गजेंद्र रावटे के मार्गदर्शन में रैली निकाली गई.
सड़क पर यमराज – रैली में मुख्य आकर्षण यमराज व उनका नया दूत कोरोना वायरस रहा. रैली के जरिए यमराज ने लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने को कहा, और नहीं करने पर कोरोना वायरस को अपना दूत बताते हुए लोगों को अपनी चपेट में लेने की बात कही.
फिल्मी डायलॉग बैनर, पोस्टर्स के जरिए जागरूकता रैली
यमराज ने बाजार में सभी दुकानदारों से भी मास्क नहीं लगाने वालों को सामान नहीं बेचने की सलाह दी. इस दौरान फिल्मी डायलॉग और अन्य बैनर, पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से दूर रहने की सलाह दी गई. पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुथार ने ग्रामीणों को बीमारी से बचाव व सतर्कता बरतने की जानकारी दी. इस दौरान लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करने के साथ उन्हें हाथ धोने का तरीका भी बताया गया.
जागरूकता रैली में सरपंच शिवराम सिंग्रामे, पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुथार, ढामेश, आकाश, राजेत्री, खिलेश, गुंजन ग्वाल, नरेश खरांशु, लोकेश, शुभम, कान्हा की सहभागिता रही.
छत्तीसगढ़ में बढ़ा रिकवरी रेट
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 हजार 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. साथ ही 2 हजार 325 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज या रिकवर्ड हुए कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 48 हजार 899 और एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार 899 है. इसके अलावा अब तक प्रदेश में कुल 1 हजार 793 मरीजों की मौत हो चुकी है.