दर्री पुलिस की कार्यवाही ,52 परी के साथ 7 जुआड़ी पकड़े गये।


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- पुलिस कप्तान द्वारा पूरे जिले में जुआ सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ,नगर पुलिस अधीक्षक लितेष सिंह के मार्ग दर्शन में तेज तर्रार थानेदार राजेश जांगड़े द्वारा जुआड़ियों के खिलाफ लगातर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी में दर्री थानां क्षेत्र के सुनसान इलाके में जुआ खेलते लगभग आधा दर्जन लोगो को पकडा गये। प्रगति नगर स्थित सर्वेश्वर मंदिर के पास कुछ लोग काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे।जहाँ मुखबिर की सूचना दर्री पुलिस ने दबिश दी व 7 आरोपियों को पकड़ा।पकड़े गए आरोपी में अनिल लहरे,
प्रकाश केराई ,शिव कुमार साहू , रथराम मेहर , बालाराम यादव , साधराम टंडन ,
व्यास खाण्डे का नाम शामिल है।वही फड़ से पुलिस को देखकर कुछ जुआडियान भागने में सफल रहे। आरोपियों के पास से
लगभग 1130 रुपये नगद जब्त किया गया।
पुलिस के हत्ते चढ़े आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयीं है।