कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- होली पर्व को लेकर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच त्योहारों में नियमों का पालन कराने प्रशासन ने दर्रेी तहसील कार्यालय मैं शांति समित की बैठक की। इसमें संक्रमण के कारण होली पर किसी तरह का जुलूस निकालने पर प्रतिबंध की बात कहते हुए सुरक्षित होली मनाने का आग्रह किया है। शनिवार को दर्रेी तहसीलदार प्रांजल मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कार्यालय में आयोजित की गई।धारा 144 के आदेश का हवाला देते हुए कोरोना के बढते संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु उपायों और सुरक्षाओं का पालन करने की बात कही मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दोबारा खतरा को देखते हुए सरकार द्वारा पर्व को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों को शत प्रतिशत पालन करना है। साथ ही डीजे और चौक-चौराहे पर जमाबड़ा सख्त वर्जित रहेगा। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से पुन: अपील किया कि फेस माक्स लगाए, दो गज दूरी का पालन करने के अलावे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। सदस्यों ने भी सर्व सम्मति से होली, गाइड लाइन के अनुसार मनाने पर सहमति व्यक्त की। बैठक मे रीडर रमेश शुक्ला निभा कॉवर कावेरी मानिकपुरी शंकर जयसवाल (बबलू ) पार्षद सुनील पटेल राजा सिंह ठाकुर सुरेंद्र यादव फिरत वकील राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे!