दर्री : कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाया गया छठ पर्व


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। करोना वायरस की वजह से लोग नदी या तालाब के घाट पर नहीं जा सके। हालांकि, इसके बावजूद भी छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। बात की जाये कोरबा जिले की तो शहर से लेकर उपनगर तक इस पर्व को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मनाया गया ।इसके लिए श्रद्धालु अपने घर में ही कृत्रिम तालाब बनाकर छठ व्रत किया। कृत्रिम घाटों को फूल माला व लारियों से सजाया गया था। श्रद्धालु कृत्रिम घाटों पर होम थिएटर व छोटे-छोटे साउंड बॉक्स के माध्यम से छठ गीत बज रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। घाट पर जाने के लिए कई श्रद्धालु दंड प्रणाम करते हुए भी कृत्रिम घाट पर पहुंचे। इसके बाद श्रद्धालु तालाब में खड़े होकर भगवान सूर्य का ध्यान रखा। सूर्य भगवान के उदय होते ही भक्तों ने जल अर्पित व अर्घ्य दिया। भक्तों के द्वारा छठ पूजा के प्रसाद में खजूरी, ठेकुआ व फल-फूल एवं ईख के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य दिए। उर्जाधानी में कई मुख्य तालाबों ,नहर व घाट पर चैती छठ किया जाता था। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए। अपने-अपने घरों में ही अर्घ्य प्रदान किया । व्रतियों ने उगते हुए भगवान भुवन भास्कर को अर्घ दिया व जल्द की कोरोना महामारी को खत्म करने की कामना भी की