कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- दर्री थाना अंतर्गत आने वाले मैसर्स पहलवान कंट्रक्शन जमनीपाली द्वारा लगभग 5 माह पूर्व ऐश पाईप चोरी की रिपोर्ट दर्री थाने में दर्ज करायी गई थी। जहां कॉन्ट्रैक्टर ने पेट्रोलिंग की दौरान सफेद रंग के पिकअप में ऐश पाईप को रख कर धनरास की ओर ले जाया जा रहा था। वाहन चालक द्वारा एकाएक गाड़ी में भरा कबाड़ को छोड़कर भागने लगा। इसकी शिकायत थाना दर्री में दर्ज कराया गया । तब से फरार चल रहे आरोपियों में कबाड़ के मुख्य सरगना विजय कुमार साहू व उसके बेटे सत्येंद्र साहू कबाड़ से भरा वाहन पिकअप के चालक यशवंत यादव उर्फ सोनू की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर खोमन लाल सिन्हा (नगर पुलिस अधीक्षक दर्री) के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश जांगड़े व अन्य थाना स्टॉफ तत्परता पूर्वक पता तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। 5 माह बाद गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।