कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-दिनदहाड़े हुए चाकू कांड के आरोपी ने आखिर कार आत्महत्या कर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। बुधवार अलसुबह जब दर्री पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी की तब आरोपी पुरषोत्तम साहू का शव फंदे में लटकता हुआ मिला,उस वक्त उसके घर मे कोई नही था। चाकूबाजी के आरोपी की तलाश में लगे दर्री थानां के एएसआई अजय सोनवानी,प्र.आ चक्रधर राठौर,आ.ओ पी निराला,आ.गजेंद्र राजवाड़े घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी।दरअसल मंगलवार सुबह तकरीबन 11.00 बजे सीएसईबी दर्री कालोनी स्थित 5 ब्लॉक आवासीय परिसर के एक सुने आवास से लहूलुहान अवस्था मे एक महिला और दो पुरुष सड़क किनारे आकर बेसुध अवस्था मे मदद मांगते नज़र आये। घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम ने आनन फानन में घायलों को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में दाखिल कराया।जहां घायलों में शामिल राजू साहू,रोहित रजक,व सविता जांगड़े की स्तिथि नाजुक बनी हुई थी। मौके पर मौजूद दर्री नगर पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा ने एनटीपीसी के चिकित्स से सलाह कर गंभीर रूप से घायल राजू साहू को बेहतर चिकित्सा के लिए न्यू कोरबा अस्पताल रिफर कर दिया। वही इस घटना के बाद से ही आरोपी पुरषोत्तम साहू को तलाशने में दर्री पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर दी।
दरअसल सिविल सुधार संभाग में ठेकेदार महामाया कंस्ट्रक्शन का कार्य खाली पड़े मकानों को बंद करने का था। जहाँ रोहित रजक,राजू साहू व सविता जांगड़े कार्य कर रहे थे। वही एक वर्ष पूर्व आरोपी पुरषोत्तम भी सिविल सुधार के कार्य मे बतौर राजमिस्त्री कार्यरत था।जहाँ सूत्रों की माने तो सविता से उसकी नजदीकियां बढ़ी थी व उनका संबंध लंबे समय से चला आ रहा था।लेकिन एकाएक सविता का पुरषोत्तम से बात चीत बंद हो गया।जिसके बाद यह घटना घटी, बहरहाल अवैध संबंधों के इर्द गिर्द घूमते इस प्रकरण पर दर्री पुलिस की छानबीन जारी है।वही आरोपी द्वारा आत्महत्या किया जाना भी जांच का विषय बना हुआ है।