रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): प्रदेश के अधिकतम शहरों में पिछले 25 दिनों से लॉकडाउन है, बावजूद इसके लगातार संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ते आंकड़े और लॉकडाउन ने लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर रखा है. इस वजह से ट्रेनों में कम यात्री सफर कर रहे हैं. लगातार कम यात्रियों के सफर करने से रेलवे को लगातार नुकसान हो रहा है. इस वजह से रेलवे द्वारा ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. इसके पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ मेमू ट्रेन को रद्द किया गया था, वहीं अब कुछ स्पेशल गाड़ियों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आगामी आदेश तक रद्द किया जा रहा है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां रद्द
(1) गाड़ी संख्या 09239 हापा बिलासपुर 8 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
(2) गाड़ी संख्या 09240 बिलासपुर हापा 10 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
(3) गाड़ी संख्या 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 13 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
(4) गाड़ी संख्या 02442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
(5) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर स्पेशल 08, 09, 15, 16 मई 2021 को रद्द रहेगी.
(6) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम 08, 09, 15, 16 मई 2021 को रद्द रहेगी
उत्तर रेलवे ने भी रद्द की हैं ट्रेनें
उत्तर रेलवे ने भी गुरुवार को कई राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दीं. रेलवे ने इस फैसले के लिए कम यात्री होने और कोरोना वायरस मामलों की बढ़ोतरी को कारण बताया. इस बीच रेलवे ने कहा कि उसने अभी तक देश भर के विभिन्न राज्यों में लगभग 2,511 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ 161 टैंकर पहुंचाए हैं.
ये ट्रेनें रद्द
उत्तर रेलवे द्वारा 28 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिसमें आठ शताब्दी एक्सप्रेस, दो राजधानी एक्सप्रेस, दो दुरंतो एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शामिल हैं. उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को ‘अगली सूचना तक’ रद्द कर दिया है. इनमें दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली शताब्दी ट्रेनें, दिल्ली से चेन्नई, बिलासपुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों के लिए दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं.