दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा दौरा स्थगित..

दंतेवाड़ा (सेंट्रल छत्तीसगढ़): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर प्रवास के दौरान 11 जनवरी को दंतेवाड़ा को बड़ी सौगात देने वाले थे, लेकिन इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष बैठक के कारण उनका दंतेवाड़ा दौरा स्थगित किया गया है. जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

बस्तर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले थे. प्रशासन और पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है, जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. दंतेवाड़ा हाई स्कूल ग्राउंड में भव्य पंडाल लगाया गया है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम सभा होने वाली थी.पढ़ें-सीएम के दौरे को लेकर बस्तर में इंटेलिजेंस का डेराबस्तर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 11 जनवरी को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 जनवरी से बस्तर संभाग के प्रवास पर रहेंगे. वे 9 जनवरी को नारायणपुर और 10 जनवरी को बीजापुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनके इस दौरे को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री सहित सभी वीआईपी की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित इंटेलिजेंट विभाग के लोग बस्तर पहुंच गए हैं.