थाना पाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, थाना प्रभारी पौरूष पूर्रे ने दी क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में थाना पाली में स्वतन्त्रता दिवस का उत्सव COVID-19 एवं सामाजिक दुरी संबंधी प्रोटोकोल एवं शासकीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया, तिरंगा ध्वजारोहण, एवं राष्ट्रगान गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी | पाली थाना प्रभारी पौरूष पूर्रे जी एवं समस्त स्टाफ के द्वारा कोविड प्रोटोकाल तहत 15 अगस्त 75 वें स्वतन्त्रता दिवस का उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पाली पुलिस द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।शहीद आदित्य रामशरण प्रताप सिंह तंवर निवासी चनवारी नवापारा माता पिता को श्रीफल शाल एवं मीठा से सम्मानित किया गया। व माननीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन एवं माननीय पुलिस कप्तान महोदय श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देश से जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्रों से उन लोगों का चयन किया गया जिन्होंने पुलिस के कार्य में सहायता की तथा जनता एवं पुलिस के मध्य दूरियों को कम कर जन हितैषी पुलिसिंग में सहायता की। इससे आमजनो में पुलिस की नज़दीकियां बढ़ी। अपराधियों के मन में खौफ उत्पन्न हुआ तथा पुलिसिंग मजबूत हुई। इसी
तरात्मय में
पुलिस संगी- संगिनी सम्मान से नवाजे गए पाली थाना क्षेत्र के 3 महिला एवं 3 पुरुष जिसमें मनसिला पैकरा, निवासी बसीबर,सरमिला यादव,नूनेरा,कीर्तन बाई मरकाम, पूटा, एवं धर्मेंद्र साहू निवासी पोड़ी,अगर दास मानिकपुरी,
बकसाही, सत्तू कश्यप पोड़ी
,जिन्होंने पुलिस की सहायता कर जनहितैषी पुलिस दिशा में सार्थक पहल की उन्हें पाली थाना में सम्मानित15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर थाना पाली के पुलिस स्टाफ के साथ साथ थाना क्षेत्र के महिलाएं, बच्चे एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए। पाली पुलिस द्वारा इस अवसर पर प्रसाद स्वरूप सेव बूंदी एवं मिठाई वितरण किया गया।