थर्टीफस्ट के नाम पर हुड़दंग किया तो होगी कार्यवाही,पुलिस रखेगी पैनी नजर,पाली पुलिस ने की तैयारी

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नव वर्ष का आगमन होने जा रहा है जिसके लिए शासन एवं प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल भी जारी किया है ताकि भीड़भाड़ इकट्ठी ना हो सके, और जश्न के बहाने किसी प्रकार हुड़दंग ना हो, इसी परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में पाली थाना प्रभारी आशीष सिंह ने पाली थाना स्टॉप के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है,पाली थाना प्रभारी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट को लेकर शासन प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है जिसका सख्ती से पालन कराने पाली पुलिस की टीम रात्रि गस्त करते हुए पूरे क्षेत्र में नजर रखेगी, क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढाबा होटल के साथ साथ चौक चौहारों पर पुलिस टीम की पैनी नजर रहेगी,पुलिस ने इसके लिए अपने मुखबिर तंत्र को भी मजबूत कर रखा है, थाना प्रभारी ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए घर पर ही शांति पूर्वक नववर्ष मनाने का आग्रह किया है साथ कि नववर्ष के नाम पर अनावश्यक रूप से हुड़दंग करते हुए माहौल बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात कही है।