त्योहारी सीजन में साप्ताहिक बंद को लेकर पाली नगर के व्यापारी नाराज


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)पाली:-पाली नगर पंचायत में गुमास्ता एक्ट के तहत शनिवार को मार्केट की समस्त दुकाने बंद रखी जाती हैं। मगर त्योहारी सीजन में भी शनिवार दुकान बंद रहने से व्यापारियों को आर्थिक हानि झेलनी पड़ रही है पूर्व में जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारी संघ के द्वारा चर्चा उपरांत शनिवार को प्रत्येक सप्ताह दुकाने बंद रखने की सहमति बनाई गई थी। जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को पाली की संपूर्ण दुकाने बंद रखी जाती है किंतु आने वाली तीज त्योहार के मद्देनजर व्यापारियों ने शनिवार को मार्केट खुला रखने का आवेदन नगर पंचायत सीएमओ के समक्ष प्रस्तुत किया था किंतु दोपहर में पाली तहसीलदार ,नगर पंचायत सीएमओ एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा पाली के लगभग 10 से 12 दुकानदारों को गुमास्ता एक्ट के उल्लंघन का नोटिस दिया गया जिसमें दुकानों को तत्काल बंद कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहां गया अन्यथा नियमा अनुसार कार्यवाही की बात कही गई जिससे पाली के व्यापारियों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई और त्योहारी सीजन में शनिवार मार्केट खुला रखने का छूट देने की बात कही गई क्योंकि पाली का व्यापार आस-पास के गांव पर निर्भर है सप्ताहिक बंद से पहले ही आर्थिक क्षति दुकानदारों को झेलनी पड़ती है किंतु त्योहारी सीजन में दुकानों को बंद करना दुगना नुकसान होता है अतः व्यापारियों ने त्योहारी सीजन में शनिवार को मार्केट खुला रखने का छूट प्रदान करने की प्रशासन से गुहार लगाई है।

कपड़ा एवम् जनरल स्टोर व्यापारी नाराज़


तीज त्योहार मुख्य रूप से महिलाओं का त्योहार है जिसमें महिलायें अपनी पारम्परिक पोशाक साड़ी की ख़रीददारी४-५ दिन पूर्व ख़रीद कर सिलाई आदि करा कर तैयार करती है ।साथ ही श्रृंगार एवम पूजा पाठ की सामग्री की भी खरीददारी की जाती है।
परंतु नगरीय प्रशासन द्वारा त्योहार में बंद को शिथिल करने का निवेदन करने के बाद भी कुछ दुकनो को बंद करा कर पक्षपात रूप से कार्यवाही की गई।

नगर पंचायत सीएमओ पी.तिवारी


पाली नगर पंचायत के व्यापारियों की आपसी सहमति न होने के कारण आधी दुकाने खुली रहती हैं एवं आधी बंद रहती हैं प्रत्येक सप्ताह हमें कार्यवाही करनी पड़ती है सोमवार को व्यापारियों के साथ प्रशासन की मीटिंग रखी गई है उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।