तुमान में आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल और 3 गाय की मौत

(लल्लू ) पोड़ी उपरोड़ा – मानसून के दस्तक देने के पहले ही मौसम में बदलाव आया है जिससे बारिश और आंधी तूफान के साथ छत्तीसगढ़ में भी प्री मानसून ने दस्तक दे दी है मौसम के करवट बदलते ही कोरबा जिले के कई जगहों में बारिश हो रही है बादल के गरजने और चमकने से आकाश से आग का गोला गिरता है जिसे आकाशी बिजली कहते हैं आज कटघोरा के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमान में आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल और 3 गाय की मौत हो गई बताया जाता है कि विनोद कुमार और लखन दास मानिकपुरी के मवेशी चारा चरने गए हुए थे तभी शाम को अचानक मौसम बदलने से मवेशी पेड़ के नीचे खड़े हुए थे इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से चारों मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई