तानाशाही रवैये का देंगे मुहतोड़ जवाब-चिंटू राजपाल

बिजली की समस्या को लेकर भाजयूमो ने किया आंदोलन,लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन,

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पाली द्वारा बिजली की समस्या को लेकर पाली विद्युत वितरण केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेतागण,ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता महिलाएं आदि उपस्थित हुए,ज्ञात हो कि बिजली की समस्या को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों बिजली विभाग जाकर 4 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था किंतु उक्त ज्ञापन का कोई जवाब या आश्वासन विभाग द्वारा प्राप्त नहीं हुआ, जिसको देखते हुए कार्यकर्ताओं ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया 7 घंटे चली धरना प्रदर्शन में प्रशासन की ओर से तहसीलदार विरेंद्र श्रीवास्तव,सनीपैकरा, विद्युत विभाग ae अमित तोप्पो,जूनियर इंजीनियर अरुण साहू आदि अधिकारी धरना स्थल पहुंच कर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुलाकात की साथ ही 15 दिवस के भीतर सभी मांगों को पूर्ण करने लिखित आश्वासन दिया,जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त किया साथ ही 15 दिवस के भीतर मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी, अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बिजली की बढ़ती समस्या को लेकर वर्तमान प्रदेश सरकार को भी घेरते हुए कहा कि सरकार अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर कार्य कर रही है और इस तरह से तानाशाही रवैया हम बर्दाश्त नहीं करेंगे,बिजली की दयनीय स्थिति को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार से कोसते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो बड़ा आंदोलन हेतु हम बाध्य होंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,भाजपा जिलामंत्री अजय जायसवाल, भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल,मंडल अध्यक्ष भाजपा रोशन सिंह ठाकुर,अनु.जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत,पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्ति कश्यप, रूपविलास गोस्वामी,प्रयाग नारायण सांडिल्य,रामविलास जायसवाल, रामनारायण पटेल,मंडल महामंत्री विवेक कौशिक,बंधन दास,उपेंद्र कश्यप,भाजयूमो प्रदेश सदस्य मुकेश कौशिक,शिव प्रकाश जी,किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष हरि साहू,भाजयूमो जिला विशेष आमंत्रित सदस्य विक्की अग्रवाल,भाजयूमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,नेता प्रतिपक्ष राजेश पारवानी,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामावतार यदु,अनु जाति मोर्चा प्रदेश सदस्य भूपेंद्र कुर्रे,पूर्व पार्षद छोटू पटेल,भंवर सिंह उइके,भाजयूमो मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल,महामंत्री द्वेय तारकेश्वर पटवा,विशाल मोटवानी,भाजयूमो अध्यक्ष चैतमा विजय श्याम,संदीप कश्यप,शिवा जी राव,रामफल यादव,नरेश यादव,गोविंद दाऊ पटेल,भूपेंद्र डिक्सेना,ज्ञानशंकर तिवारी,टूमपाल अहीर,हिमांशु डिक्सेना,राहुल शर्मा,दीपक सिंह,मोहित भावनानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।