तहसीलदार के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, तो सरकारी कर्मचारियों ने दफ्तर किए बंद


रायगढ़(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 अधिवक्ता संघ ने रायगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अधिवक्ता संघ ने राजस्व न्यायालय के अंदर हंगामा भी किया. वहीं एक अधिवक्ता ने चपरासी की जमकर धुलाई कर दी. इस दौरान गली-गौलज भी हुई. घटना के बाद तहसील कार्यालय और जिले के अन्य कार्यालयों के कर्मचारी ने ऑफिस का काम रोक दिया है और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार कर दिया है. थाना चक्रधर नगर में रायगढ़ शहर के सभी कर्मचारी अपने कार्यालय में ताला बंद कर चक्रधर नगर थाने में धरने पर बैठ गए हैं. वहीं वकील भी थाना गेट के सामने सैकड़ों की संख्या में डटे हुए हैं. इनका कहना है कि जिन कर्मचारियों ने वकील के साथ दुर्व्यवहार किया है उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए. वहीं पुलिस के आला अधिकारी चक्रधर नगर थाने में भारी बल के साथ तैनात हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला
अधिवक्ताओं का आरोप है कि गुरुवार को एक प्रकरण के सुनवाई के दौरान तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही अपने चपरासी को निर्देशित कर अधिवक्ता जितेन्द्र शर्मा को धक्के मार कर बाहर निकाला. वकीलों का आरोप है कि वकील जितेंद्र शर्मा के साथ मारपीट की गई, फिर उन्हे चक्रधर नगर थाने भी लेकर गए. इस तरह बवाल बढ़ा

विवादों के कारण सुर्खियों में रहते तहसीलदार
वहीं, दूसरी तरफ तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने कार्यालय में ताला जड़कर काम रोको आंदोलन चालू कर दिया है. साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि वकीलों पर कार्रवाई की जाए

बता दें कि तसीलादार अपने विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. साथ ही तबादले को भी लेकर भी चर्चा में रहते है. इधर, उनके गृह क्षेत्र में पदस्थापना को लेकर भी अधिवक्ता ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया है.