कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत मंगलवार को न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने एनकेएच के संस्थापक सदस्य डॉ. जीएल वाधवानी की स्मृति में अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रारंभ किए गए 25 बिस्तरों वाले वार्ड का अवलोकन किया। स्व. डॉ. वाधवानी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके साथ जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया। डॉ. महंत ने कहा कि स्व. डॉ. वाधवानी उस दौर में चिकत्सा सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल थे। वे जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहा करते थे।
उनकी स्मृति में गरीबों और जरूरतमंदों की उपचार सेवा के लिए एनकेएच द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने डॉ. वाधवानी की स्मृति में बनाए गए अलग वार्ड की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. महंत ने अपने करीबी और पूर्व परिचित डॉ. शंकर पॉलीवाल से भी मिलकर कहा कि डॉ. वाधवानी की स्मृति में सेवा कार्य को सुचारू रूप से जारी रखना है। अस्पताल के संचालन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए और यदि कोई बात या परेशानी हो तो उसे मुझ तक जरूर पहुंचाएं। डॉ. महंत ने सेवा कार्यों के लिए एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. चंदानी को भी सराहा व साधुवाद दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी समेत एनकेएच परिवार के चिकित्सक उपस्थित रहे