रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- स्थानीय पुलिस लाइन में एक ट्रैफिक आरक्षक (traffic constable) ने हवलदार पर हथौड़ी से वार कर दिया. घटना में हवलदार को मामूली चोट आई है. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद आवेश में आकर ट्रैफिक आरक्षक ने हवलदार के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया.
दोनों ने बाद में किया समझौता
उसके बाद कोतवाली पुलिस ने हेड कांस्टेबल का डाक्टरी परीक्षण (Medical examination of head constable) कराया और दोनों को थाने में बुलाया. शुक्रवार को राजधानी के कोतवाली थाना अंतर्गत ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ आरक्षक हिमांशु सेंगर ने पुलिस लाइन में पदस्थ हवलदार दर्शन मरावी के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया.
कोतवाली थाना प्रभारी गौतम गावडे ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली थाने में बुलाया गया. दोनों ने आपस में समझौता कर लिया और किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं चाहते हैं. दोनों पक्षों के आपसी समझौते के बाद पुलिस को हाथ पीछे खींचना पड़ा.