ट्रेक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार.


मुंगेली(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
जिले की पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी कर उसे बेच देता था. पुलिस ने इस मामले में दो चोर समेत चोरी का माल खरीदने वाले पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिले के लोरमी थाना अंतर्गत चिल्फी चौकी के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. यह गिरोह अलग-अलग क्षेत्रों से ट्रैक्टर की ट्रॉली को चोरी करने का का काम करता था. जिसको लेकर चिल्फी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदी क्षेत्र के ग्रामीण के द्वारा चिल्फी चौकी में शिकायत की गई थी. 29 जनवरी की रात को उसके घर के सामने रखे ट्रॉली को चोरी करने की कोशिश की गई थी. जिसमें लिफ्ट पिकअप का नंबर चिल्फी चौकी को दिया गया था.

पिकअप के नंबर के आधार पर चिल्फी पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर दबिश दी गई. जिस के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. उनसे कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि उनके द्वारा ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी कर कबीरधाम जिला और बेमेतरा जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कम दामों में ट्रॉली को बेचा गया है. जिनकी निशानदेही पर पांच अलग-अलग जगहों से ट्रैक्टर की ट्रॉली को बरामद किया गया है.

कुल 7 आरोपी गिरफ्तार
चिल्फी चौकी प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि, ग्राम हरदी के ग्रामीण के द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके घर के सामने से ट्रॉली को चोरी करने का प्रयास किया गया था. जिसमे पिकअप गाड़ी का नम्बर दिया गया था. जिसके आधार पर छानबीन शुरू की गई. जिसमें पिकअप ड्राइवर आजुराम पटेल और राजेश बैरागी को पकड़ा गया. जिनसे पूछताछ की गई. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है.