कोरिया (सेंट्रल छत्तीसगढ़): चिरमीरी से कोयला लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे के दौरान ट्रक में मौजूद ड्राइवर और खलासी की घटना स्थल में मौत हो गई. मृतकों के शव को गैस कटर की मदद से ट्रक की बॉडी को काटा गया. तब कहीं जाकर शवों को बाहर निकाला गया.
पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि चिरमीरी ओपन कास्ट से कोयला लेकर बिलासपुर जा रहा ट्रक चिरमीरी के मैन रोड को छोड़कर गोदरीपारा भूकभुकी घाट के रास्ते से कोयले से भरा ट्रक को ड्राइवर ले जा रहा था. तभी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में जा गिरा. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में मौजूद ड्राइवर और खलासी दोनों बुरी तरह फंस गए. जिससे दोनों की मौत हो गई.
सुबह जब लोगों ने देखा कि ट्रक खाई में गिरा है. तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकलने की कोशिश की. लेकिन शव बुरी तरह से फंसे थे. जिन्हें निकालना बहुत मुश्किल काम भरा था. जिसके बाद गैस कटर से ट्रक के सामने की बॉडी को काटकर एक-एक करके दोनों शवों को निकाला गया. शव को निकालने में सुबह से देर रात हो गई. तब जाकर दोनों शव को निकाले जा सके. पुलिस के मुताबिक दोनों मृतक झारखंड के रहने वाले थे. बिलासपुर में एक कंपनी में काम करते थे. इनके परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दे दी गई है.
चिरमिरी टीआई का कहना है कि ड्राइवर की ओर से गूगल मैप से रोड देखते हुए जा रहा था. मेन रोड से भटक गया और इस रोड से कोयले से भरा ट्रक को लेकर जा रहा था रात में हादसे का शिकार हो गया.