रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कांग्रेस ने कथित टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है. इसी क्रम में कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के खिलाफ राजस्थान की जयपुर के बजाज नगर थाने में एफआईआर हुई है. कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने यह एफआईआर दर्ज करवाई. उन्होंने भाजपा नेताओं पर टूलकिट बनाकर कांग्रेस की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.
जसवंत गुर्जर का बयान
जसवंत गुर्जर ने एफआईआर में कहा है कि इन नेताओं ने आपस में षडयंत्र रचते हुए कांग्रेस पार्टी के रिसर्च विभाग के नाम से टूलकिट का कूटरचित दस्तावेज बनाकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किए हैं. इन भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.
‘कोरोना काल में झूठ और पाखंड का सहारा ले रही भाजपा’
जसवंत गुर्जर ने कहा कि अभी कोरोना काल में भाजपा को मानव सेवा का कार्य करना चाहिए, लेकिन यह अपनी धूमिल हुई छवि को चमकाने के प्रयास में झूठ, पाखंड और फरेब के सहारे कार्य कर रही है, जो आज तक के भारतीय राजनीति के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.
जसवंत गुर्जर ने कहा कि चुनाव में हार-जीत, इससे पहले भी हुई है. विपदा पहले भी आई है. सत्ता और विपक्ष ने उनका मिलकर मुकाबला किया है, लेकिन भाजपा केंद्र में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. राज्य में विपक्ष के नेता मात्र आरोप और ब्यानबाजी की राजनीति कर अपनी छवि बनाने और दूसरों की छवि धूमिल करने में लगे हैं, जो सही नहीं है. जनता सब देख रही है.
भाजपा नेताओं पर एफआईआर
रायपुर में रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर
वहीं, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर जाली दस्तावेजों की मदद से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है और रायपुर के सिविल लाइंस थाने में रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
रमन सिंह का ट्वीट
भाजपा नेता रमन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक कथित टूलकिट शेयर करते हुए कांग्रेस पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया था. रमन सिंह ने लिखा, कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का बयान
माहौल खराब करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : आकाश शर्मा
रमन सिंह के इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अनुसंधान विभाग ने दिल्ली में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. हम रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर सिविल लाइंस थाने भी पहुंचे हैं. हमने मांग की है कि तुरंत मामला दर्ज किया जाए और राज्य का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. आकाश ने बताया है कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.