टीकाकरण महा अभियान को लेकर वनांचल में भारी उत्साह, दुधमुँहे बच्चे के साथ पहुंच रही महिलाएं तो दूसरी डोज़ से छूटे बुजुर्ग भी आ रहे केंद्र, कोरोना को हराने के मंत्र के साथ वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिले के मैदानी सहित वनांचल क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह रहा। लोग कोविड-19  टीका लगवाने के लिए भारी संख्या में लोग टीकाकरण स्थल तक पहुंचे। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के दूरस्थ वनांचल गांव तुमान में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में स्वस्फूर्त लोग दूर-दूर से टीका लगवाने के लिए आ रहे है। तुमान के सेंटर में ग्राम मेनगढ़ी से श्रीमती सरिता भी अपने दूधमुँहे बच्चे को लेकर उत्साह के साथ टीका लगवाने पहुंची। उन्होंने सेंटर में आकर अपना पहला टीका लगवाया। सरिता अपने साथ अपनी जेठानी को भी साथ में लेकर आई। सरिता की जेठानी श्रीमती सुनीता ने भी अपना पहला कोविड टीका  तुमान के वैक्सीनेशन सेंटर में लगवाया। सुनीता ने बताया कि उनके घर में उनके बुजुर्ग सास ससुर ने पहले ही टीका लगवा लिया है। दोनों देवरानी- जेठानी की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाए थे। अब स्वस्थ होने के बाद कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान में शामिल होकर टीका लगवाए हैं। इस केंद्र में आज 150 से अधिक लोगो ने टीका लगवा लिया है जो निरन्तर जारी है यहां करीब 300 लोगो को टीका लगाया जाएगा।