कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना -:- जिला युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा 2013 विधानसभा चुनाव के पूर्व झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस के नेताओं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्व.नंद कुमार पटेल पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.विद्याचरण शुक्ल पूर्व,नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा पूर्व विधायक उदय मुदलियार कांग्रेस नेता अल्लानूर भिंडसरा सहित समस्त शहीद हुए कांग्रेस नेता गण एवं सुरक्षाकर्मियों के शहादत पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
छत्तीसगढ़ में हर साल 25 मई को मनाया जाएगा झीरम श्रद्धांजलि दिवस
– छतीसगढ़ सरकार
2013 विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा को तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान नहीं किए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बस्तर के झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा हमला कर समाप्त कर दिया गया । समस्त युवा कांग्रेस जनों द्वारा 2 मिनट का मौन रख शहीद कांग्रेस नेताओं एवं सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया नें कहा कि 25 मई 2013 की वह काली रात कभी नहीं भूल पाएंगे जब नक्सलियों के द्वारा हमारे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओ की जघन्य हत्या षडयंत्र पूर्वक कर दी गई थी उनकी शहादत को हम हमेशा अपने दिलों में संजो कर रखेंगे , जिला महासचिव शहजाद आलम ने कहा कि अगर ये कायराना करतूत नक्सलियों द्वारा नहीं होती तो छत्तीसगढ़ में 2013 में ही कांग्रेस की सरकार बनती.इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला महासचिव आबिद अख्तर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि सोनी, विपिन चौरसिया, सुबोध कुमार सिंह, शिवा केसरवानी, बलदेव सोनी, कमलेश मिर्झा, सूमूख सिंह ठाकुर,ओमप्रकाश बिन्झ्वार, चिराग सावरकर, विनोद एक्का इत्यादि युवा कांग्रेसी उपस्थित हुये
झीरम घाटी नक्सली हमले में 32 लोगों की जान गई थी. दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल की इस हमले में मौत हो गई थी. यह हमला बस्तर जिले के दरभा इलाके के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा काफिले पर हुआ था. आपको बता दें कि इस हमले को कांग्रेस सुपारी किलिंग करार देती है. कांग्रेस ने राज्य की सत्ता में आने के बाद दोबार इस नक्सली हमले की जांच शुरू कराई है.
हिमांशु डिक्सेना की रिपोट