जो सच्चे मन से करता है भगवान की भक्ति,उसे मिलती है पापों से मुक्ति-पूज्या दीदी हेमलता,06 वर्षीय आदित्य ने भी सृष्टि विस्तार की कथा श्रोताओं को श्रवण कराया..

बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-सेंदरी के ग्राम कछार में कलश यात्रा एवं पूजा अर्चना के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हुआ, कथा वाचन पूज्या दीदी हेमलता दुबे के मुखारबिंद से किया जा रहा है, कथा के प्रथम एवं द्वितीय दिवस परीक्षित श्राप, शुक आगमन,कर्दम चरित्र,सती चरित्र,जड़भरत की कथा प्रसंग का श्रवण कराया गया।
भागवत कथा बुधवार को कलश यात्रा एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ, पूरे ग्राम के देव स्थलों में भ्रमण एवं पूजा अर्चना पश्चात कलश यात्रा कथा पंडाल पहुँची, कथा वाचिका पूज्या दीदी हेमलता दुबे ने कथा प्रसंग के दौरान श्रीमद् भागवत कथा की महत्ता प्रतिपादित करते हुए कहा कि कथा श्रवण मात्र से पापियों का पाप धुल जाता है वही श्रोताओं के सभी कष्टों से मुक्ति का मार्ग भी प्रशस्त होता है,और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है,संसार में श्रीमद् भागवत कथा के समान कल्याणकारी कोई अन्य उपयोगी ग्रंथ नहीं है, उसमें ध्यान ज्ञान कर्म भक्ति सहित विविध विषय वस्तु आदि जितने भी साधन बताए गए हैं, उनमें से किसी भी साधन से अपनी श्रद्धा रुचि और योग्यता के अनुसार करने से मनुष्य का शीघ्र कल्याण हो सकता है जो सच्चे मन से भगवान की भक्ति करता है उचित सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है,कथा के दौरान 06 वर्षीय पं.आदित्य शर्मा (हनु) ने भी सृष्टि विस्तार की कथा श्रोताओं को श्रवण कराया,आयोजक समिति कछार ने सभी भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।