गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-जिला गौरेला पेड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार एवं मरवाही एसडीओपी गौरव मंडल के समन्वय से मरवाही थाना मे कोरोना वारियर्स के रूप मे वालिटेयर्सो की नियुक्ति की गई है, सभी कोरोना वारियर्स वालिटियर्स को सुरक्षात्मक किट प्रदान की गई है जिसमें मास्क, फेस शिल्ड,सैनिटाइजर, ईनरड्रेस प्रदान की गई है,
बता दे कोरोना वारियर्स वालेंटियर्स पुलिस मित्र के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर वैश्विक आपदा कोरोना को रोकने के लिए पुलिस की मदद करेंगे, वह कोरोनाकाल मे, कंटेनमेंट जोन में, सीमावर्ती बेरियर मे पुलिस की मदद करेंगे, आम जनमानस को वैक्सीन टीका लगवाने मे लोगों को प्रेरित करेंगे, कोविड-19 गाइडलाइन की सुरक्षात्मक उपायों को आम जनमानस बताएंगे,
मरवाही एसडीओपी गौरव मंडल ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं और मरवाही पुलिस ने मिलकर पुलिस मित्र की टीम गठित की गई है, जो स्वेच्छा से कोरोनाकाल में वालिंटियर के रूप में वारियर्स के तौर पर आम जनमानस को कोरोना से जागरूक कर पुलिस मित्र के रुप मे मदद करेंगे,
गौरतलब है कि जिला गौरेला पेड्रा मरवाही मे वैश्विक आपदा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार कोरोना के सुरक्षात्मक उपाय बरतते हुए मरवाही पुलिस बखूबी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं,