गौरेला पेड्रा मरवाही( सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:- 11हितग्राहियो को लगा वैक्सीन टीका
मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव और एसडीएम रवि सिंह ने जनमानस का बढ़ाया मनोबल,
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के वैश्विक महामारी आपदा कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन गौरेला पेड्रा मरवाही कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जनमानस के स्वास्थ्य हितों के प्रतिपूर्ति हेतु 18-45वर्ष के व्यक्तियों का टीका लगवाने हेतु अंत्योदय कार्डधारी एवं अति गरीब परिवार को प्राथमिकता के आधार पर कोरोनामुक्त भारत और जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु जीपीएम जिला के ग्राम चचेडी मे वैक्सीन टीका की शुरुआत हुई, जिसमे पहला कोवैक्सीन टीका ग्राम चचेडी मानकुंवर ओट्टी को लगा, ग्राम चचेडी मे अंत्योदय कार्डधारी परिवार एवं अति गरीब परिवार के 11हितग्राहियो का वैक्सीन टीका लगा,
आम जनता का मनोबल बढ़ाते हुए कोरोना से जागरूक करते हुए मरवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि सिंह ने कहा कोरोना की जंग को जीतने के लिए आप सभी वैक्सिंग टीका लगवाएं,आप सभी की सहभागिता कोरोनामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने मे अपेक्षित है,
वही आम जनता को कोरोना से जंग जीतने के लिए मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव ने आमजनो की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लोगों से वैक्सीन टीका लगवाने की अपील की,
इस मौके पर मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, मरवाही एसडीएम रवि सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारद माझी, मरवाही बीएमओ ओट्टी, मरवाही तहसीलदार भरत कौशिक, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य शुभम् पेन्द्रो, मरवाही जनपद उपाध्यक्ष अजय राय ,सिवनी सेक्टर सुपरवाइजर सुकुवारा गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव मितानिन सहित मरवाही पुलिस के जवान उपस्थित रहे,