कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कोरबा जिले के कुल 425 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को चांवल वितरण के फलस्वरूप मिलने वाले कमीशन एक करोड़ 62 लाख रूपए का भुगतान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक श्री के. के. यदु ने बताया कि सभी पीडीएस दुकान संचालकों की एन. एफ. एस. ए. में माह अप्रेल 2020 से माह जून 2020 तक कुल 48 लाख 25 हजार 247 रूपए राशि का भुगतान शासकीय राशन दुकान संचालकों के खाते में जमा करा दिया गया है। इसी प्रकार पीएमजीकेएवाए में माह अप्रेल 2020 से माह नवंबर 2020 तक कुल एक करोड़ 14 लाख 15 हजार 297 रूपए की कमीशन राशि दुकान संचालकों के खाते में जमा करा दी गई है। इस प्रकार कुल एक करोड़ 62 लाख 40 हजार 544 रूपए की राशि का भुगतान दुकान संचालकों के बैंक खाते में कर दिया गया है।
जिला प्रबंधक श्री यदु ने बताया कि जिले के 425 राशन दुकानों के संचालकों को चांवल वितरण के बदले कमीशन देने के लिए राशि का मांग पत्र केन्द्र शासन को 22 अक्टूबर 2021 को भेजा गया था। केन्द्र सरकार के द्वारा 25 अक्टूबर 2021 को कमीशन राशि खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के खाते में ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर 2021 को सभी 425 शासकीय उचित मूल्य के दुकानदारों के बैंक खाते में चांवल वितरण के बदले मिलने वाले कमीशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिला प्रबंधक श्री यदु ने बताया कि पीडीएस दुकान संचालकों को चांवल वितरण किए जाने पर प्रति क्विंटल 70 रूपए की दर से कमीशन प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि दुकान संचालकों को लगभग छह महीने पहले 35 रूपए प्रति क्विंटल की दर से कमीशन राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष 35 रूपए प्रति क्विंटल की दर से कमीशन राशि का भुगतान 26 अक्टूबर 2021 को किया गया है।