जिले के गोपालपुर में संचालित इंडियन आयल के डिपो से डीजल और पेट्रोल लेकर निकलने वाले टैंकरो से बीच रास्ते में ही तेल की चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

तेल का खेल कोरबा में

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- कोरबा के इस खेल के पीछे खाकी की संदेहास्पद भूमिका होने की बात सामने आ रही है।दरअसल भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में सुमार इंडियन आयल कार्पोशन का टर्मिनल कोरबा में भी संचालित है। उड़िसा के पारादीप से आई इस भूमिगत सप्लाई लाईन से गोपालपुर डिपो में रोजाना सैकड़ो टैंकरो में डीजल और पेट्रोल की रिफलिंग कर प्रदेश के साथ ही अन्य प्रांतोे में फ्यूल पंपो के लिए गाड़ियों को बकायदा सील कर रवाना किया जाता है। लेकिन इस बीच हज़ारों लीटर तेल की हेराफेरी प्रतिदिन हो रही है।आयल डिपो से निकलने वाले टैंकरो पर तेल माफियाओं की नजर इस कदर लग गयी है की मुख्य सड़क पर दिनदहाड़े तेल को टेंकरो से चोरी कर बेचा जा रहा है। दरअसल दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर में इंडियन आयल के टर्मिनल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ही मेन रोड पर डीजल माफियाओं ने यार्ड स्थापित कर रखा है। इस यार्ड में इंडियन आयल के डिपो से फयूल लेकर निकलने वाले टैंकरो से रात के अधेंरे में नही बल्कि दिन के उजाले में डीजल और पेट्रोल की खुलेआम चोरी की जा रहा है। तेल के इस खेल की हकीकत जानने के प्रयास में जब इस पूरे गेम के मास्टर माइंड और सरगना पवन अग्रवाल से संपर्क किया गया तो कई चैकाने वाले खुलासे छिपे हुए कैमरे में रिकार्ड किये गए। वही इस पूरे कारोबार में स्थानीय दर्री पुलिस और कुछ अफसरों का विशेष संरक्षण प्राप्त होने की बात तेल माफिया ने कैमरे के सामने कबुली है। वही सरगना पवन की माने तो दूसरे क्षेत्रो में चल रहे डीजल की चोरी को बंद कराने में स्थानीय पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए सिर्फ अपने थाना क्षेत्र में ही संरक्षण देने की बात कही हैं जिले के सीमांत में कई जगहों पर तेल का खेल बेधड़क जारी हैं। पवन अग्रवाल के इस स्टिंग विडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर कोरबा पुलिस की खाकी पर अवैध कामों को संरक्षण देने का दाग लगता नज़र आ रहा है।

वही इस पूरे मामले पर कोरबा एस.पी.अभिषेक मीणा ने मामले की जानकारी होते ही सख्ती दिखाई है। कोरबा एस.पी ने दर्री सीएसपी खोमन सिन्हा को मामले की जांच की जवाबदारी सौपते हुए इस मामले में लिप्त लोगों के साथ ही डिपार्टमेंट के किसी भी व्यक्ति की इन्वाल्मेंट होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। ऐसे में गौर करने वाली बात होगी कि इस सनसनीखेज मामले पर किस तरह का एक्शन प्रशासन लेता है।वही दूसरी तरफ पुलिस इस पूरे मामले पर किस तरह की कार्रवाई कर खाकी पर लगे दाग को मिटाती है, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। बहरहाल तेल के इस खेल की कड़ी जिले ही नही बल्कि राजधानी तक जुड़ी होने की चर्चा भी आम हो रही है।



कोरबा से अजय राय की रिपोर्ट….