कोरबा(सैंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- जिले के किसानों को वर्तमान खरीफ मौसम में बोये गयेे फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। फसलों की विभिन्न अवस्थाओं के दौरान उपयोग में आने वाले उर्वरकों यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट, एनपीके एवं पोटाश उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सोसाइटियों में रही है। पर्याप्त उपलब्धता के कारण जिले के किसानों को 11 हजार 516 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है। इस खरीफ सीजन जिले की सोसायटियों तथा निजी कृषि केन्द्रों में लक्ष्य के विरूद्ध 99 प्रतिशत उर्वरक का भण्डारण किया गया है। सोसायटियों में कुल 12 हजार 593 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है। किसानों द्वारा 11 हजार 516 मीट्रिक टन उर्वरक उठाव के पश्चात एक हजार 077 मीट्रिक टन उर्वरक सहकारी एवं निजी खाद भण्डार में शेष है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में सहकारी प्राथमिक समितियों तथा निजी कृषि केंद्रों में यूरिया छह हजार 479 मीट्रिक टन, डीएपी दो हजार 521 मीट्रिक टन, पोटाश 568 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट दो हजार 577 मीट्रिक टन एवं एनपीके उर्वरक 446 मीट्रिक टन भण्डारित किया जा चुका है। भण्डारित उर्वरकों में से यूरिया छह हजार 147 मीट्रिक टन, डीएपी दो हजार 272 मीट्रिक टन, पोटाश 386 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट दो हजार 272 मीट्रिक टन एवं एनपीके 437 मीट्रिक टन का वितरण किसानों को किया गया है। सहकारी एवं निजी केन्द्रों में यूरिया 331, डीएपी 248, पोटाश 182, सुपर फास्फेट 305 एवं एनपीके नौ मीट्रिक टन उठाव के लिए शेष है।