जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी, प्रशिक्षक तथा निर्णायक सम्मानित होंगे राज्य खेल अलंकरण से पुरस्कार के लिए दस अगस्त तक आवेदन आमंत्रित, पात्र आवेदकों का मेरिट के आधार पर होगा चयन


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िया, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा निर्णायकों से दस अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिले के पात्र आवेदक जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा में अपने खेल संघो या जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय से कार्यालयीन समय में आवेदन प्राप्त कर दस अगस्त तक जमा कर सकते हैं। पात्र आवेदनों में से योग्य उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जिले के पात्र आवेदक www.sportsyw.cg.gov.in साइट पर आवेदन फॉर्म तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य खेल अलंकरण के अंतर्गत जिले के सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया हो वे शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने जुनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया हो वे शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिले के महिला एवं पुरूष वर्ग के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने विगत पांच वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है, वे शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार जिले के चयनित खेल प्रशिक्षक एवं निर्णायक को वीर हनुमान पुरस्कार से अलंकृत किया जाएगा। खेल से जुड़े 55 वर्ष या अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या खेल के ही क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा की हो वे शहीद विनोद चौबे पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार जिले के सीनियर एवं जुनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त चयनित दल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
इसी प्रकार 19 वर्ष से कम उम्र के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पिछले वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो वे खेलवृत्ति (डाईट मनी) के लिए आवेदन जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय या संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण में दिनांक सात अगस्त 2021 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ियों को 2019-20 तथा 2020-21 के लिए अलग-अलग आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा करना होगा।