जिला स्तरीय 3दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन..

कोरबा(सेंटर छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- पाली क्षेत्र के अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पंचायत कोडार में 3 दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें कोडार vs बरभाठा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें विजेता बरभाठा रहा
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत, श्रीमती सुरजा बाई खुसरो, जनपद सदस्य,कमल सिंह राज सरपंच , श्रीमती पूर्णा सिंह पिंटू सरपंच नवापारा,ग्रामीण जन उपस्थित रहें। इसमें प्रथम पुरस्कार 8 हजार रूपए व शील्ड , द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए व शील्ड , तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए व शिल्ड चतुर्थ पुरूस्कार 2000 रुपए व शिल्ड रखा गया था। श्रीमति जगत जी के द्वारा पंचायत स्तर के सभी खेल कूद कार्यक्रम में 5 साल तक के हर दूसरा इनाम हमारे तरफ से रहेगा बोला गया एवं अपने उद्बोधन में कहा गया कि खेल कूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होती है। पुराने खेल जो भारत में खेले जाते थे उनमें कुश्ती, कबड्डी, खो-खो क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल जैसे खेल में इन खेलों से शरीर में शक्ति एवं स्फूर्ति की बढ़ती है जिस में जितना ताकत और फुर्ती होता है प्रायः वही विजेता होता है इन खेलों में आसपास के गांव से खिलाड़ी खेलने आते हैं जिससे आपस में प्रेममिलाप भाईचारा मित्रता बढ़ती है खिलाड़ियों के उत्साह के लिए इनाम रखे जाते हैं सबसे ज्यादा लाभ हमारे उन आने वाले पीढ़ियों के लिए है जो आजकल टीवी और मोबाइल में लगे रहते हैं जबकि खेलकूद स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है।