धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़) नेमी सिन्हा:-कुरूद/ विकास खण्ड स्तरीय कला उत्सव में कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक कला श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाकर विकास खण्ड कुरूद का नाम गौरान्वित किया है। विकास खण्ड स्तरीय कला उत्सव में शास्त्रीय संगीत गायन में रजनीश साहू कक्षा 10 वीं प्रथम, शास्त्रीय संगीत नृत्य में पूजा साहू कक्षा 10 वीं प्रथम, दृश्यकला त्रि आयामी में सृष्टि साहू कक्षा 9 वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर, जिला स्तरीय कला उत्सव में भाग लिया। प्राचार्य देव लाल यादव के मार्गदर्शन में छात्रों को संगीत, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला का प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में हर्ष व्याप्त है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत शिक्षक गिरीश साहू, वरिष्ठ शिक्षक कमलनारायण यादव, उमा शंकर साहू, दुर्गेश साहू, डोमन सिन्हा, राकेश यादव, प्रितेश साहू ने अपनी सहभागिता प्रदान की।