गौरेला पेण्ड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में मुख्यालय को लेकर चली आ रही यार समाप्त नहीं हो रही है आज मरवाही बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में जिला मुख्यालय संघर्ष समिति के तत्वाधान में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई उक्त बैठक में मुख्यालय को लेकर समस्या और होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई सभी दलों के प्रतिनिधियों का एक स्वर में एक ही बात का गया कि जिला मुख्यालय मध्य में हो गौरतलब है कि अभी जिला मुख्यालय गुरुकुल पेंड्रा रोड में संचालित है जिससे गुरुकुल में शिक्षा व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित है साथ ही टीवी के इलाज के लिए ख्याति प्राप्त सैनिटोरियम जहां स्वयं गुरु रविंद्र नाथ टैगोर ने अपनी पत्नी का इलाज करवाया था वर्तमान जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य सेवा भी अस्त व्यस्त होती प्रतीत हो रही है जिला मुख्यालय ऐसे क्षेत्र में हो जहां से समस्त जिले वासियों को सुगम रूप से 35 से 40 किलोमीटर हो अभी जहां जिला मुख्यालय संचालित है मरवाही दुरस्त वनांचल से उसकी दूरी 75 किलोमीटर है जो कि कहीं भी न्याय संगत नहीं है जिला मुख्यालय संघर्ष समिति ने मध्य क्षेत्र में जिला मुख्यालय की मांग संबंधी ज्ञापन राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम रवि सिंह को सौंपते हुए 3 मार्च दिन बुधवार को 12:00 बजे से 2:00 बजे तक सांकेतिक चक्काजाम की चेतावनी दी है उक्त बैठक में अजय राय जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मरवाही नारायण शर्मा विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर शिवप्रताप राय जिला महामंत्री भाजपा गोविंद गुप्ता जिला महामंत्री किसान मोर्चा किशन ठाकुर मंडल अध्यक्ष भाजपा राकेश मसीह राकेश दीक्षित विनय चौबे आयुष मिश्रा शुभम पेंद्रो योगेंद्र सिंह नहरेल टण्डन तिवारी उर्मिला राय राजेंद्र ताम्रकार भानु प्रताप कोठारी भोले साहू गया तिवारी अनूप दुबे किशन चंद्रा जमुना प्रसाद जयसवाल शुभम पेंद्रो गुलाब सिंह दयाराम पाव विशाल सिंह उरेती
मन्नूलाल नागवार रामकृपाल ताम्रकार फरीद खान खूब दास लहरें तुलसी अनुरागी सहित जिला मुख्यालय संघर्ष समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे