जिला पंचायत शुभम पेद्रो की दरियादिली एक बार फिर सामने आई त्वरित संज्ञान लेकर कराया इलाज..

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्ट:- मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत भालू के हमलों की और आवाजाही प्रायः देखने और सुनने को मिलती रहती है, मरवाही वन मंडल के अंतर्गत भालूओ की हमले की घटना बढ़ती जा रही है, ग्राम करगी निवासी शिवनंदन जिसकी उम्र 60 बताई जा रही है,अचानक भालू बुजुर्ग के उपर हमला कर दिया, अपनी जान बचाकर वहां भागा, भालू के हमले से संज्ञान पाते ही जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने एक बार फिर गरीब पीड़ित परिवार की निश्चित समय अवधि में मरवाही अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया गया। इलाज के दौरान मरवाही हॉस्पिटल में देखा गया कि स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं है, लगातार भालू के हमले के बाद भी वन विभाग के आला अफसर की नींद अभी तक खुली नहीं है, वह कुंभकरण की नींद से अभी तक जागे नहीं है,

बता दे जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो हर बार की तरह इस बार भी उनके दरियादिली लोगों में चर्चा जगजाहिर है, बता दें जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो आदिवासियो के युवा लोक प्रिय नेता कहे जाते हैं, आए दिन किसी न किसी गरीब आदिवासियो की सहायता करते रहते हैं, इनके दरियादिली का ही परिणाम है कि मरवाही की इतिहास में छत्तीसगढ़ के सबसे कम उम्र में जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो का अधिक जनाधार प्राप्त करने का रिकॉर्ड है, इसीलिए युवाओं बुजुर्ग और बच्चों में मरवाही क्षेत्र में पहले युवा नेता की पसंद जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो है।