जिला जीपीएम के सिवनी में लॉकडाउन मे खुली दुकाने दस -दस हजार का कटा चालान,मरवाही तहसीलदार भरत कौशिक ने की त्वरित कार्यवाही पांचों दुकानदारों से दस -दस हजार रुपए की कटी चालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंटर छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का पूरा अमला जुटा हुआ है, जनमानस के स्वास्थ हितों की प्रतिपूर्ति के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, उसी परिपेक्ष में मरवाही तहसीलदार भरत कौशिक के द्वारा औचित्य निरीक्षण किया गया, लॉक डाउन की स्थिति में कोविड-19 गाइडलाइन नियमों उल्लंघन करते हुए सिवनी के 5 दुकाने
दुर्गेश गुप्ता पिता रामप्यारे गुप्ता लव मोबाइल केअर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिवनी,
नरेंद्र गुप्ता पिता रतनलाल गुप्ता
सोनू इलेक्ट्रॉनिक्स सिवनी
विनोद गुप्ता पिता स्वर्गीय कन्हैया लाल गुप्ता
शालिनी ऑटो पार्ट्स सिवनी,
संजू शर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा
शर्मा इलेक्ट्रिकल्स एंड ट्रेडर्स सिवनी,
नितेश गुप्ता पिता दशरथ प्रसाद गुप्ता
केसरवानी वस्त्रालय सिवनी,को खुला पाया, जिसके तहत मरवाही तहसीलदार भारत कौशिक ने कार्यवाही करते हुए पांचों दुकानदारों का दस -दस हजार का चालान काटे जिसमें 50000 की राशि इकट्ठा हुई,

बता दें पूरे कोरोनाकाल मे जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम सिवनी में लॉक डाउन की स्थिति में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है,

जिसमें प्रमुख रुप से मरवाही तहसीलदार भरत कौशिक, मरवाही थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, नोडल अधिकारी अनीश मसीह, सब इंस्पेक्टर यूएसए नेताम, आरक्षक सतपूरन जांगड़े उपस्थित रहे,

गौरतलब है कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के पूरा अमला जुटा हुआ है, वही कोरोना की जंग जीतने के लिए जनमानस के सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम देखे जा रहे हैं, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क और सेनीटाइजर का नियमित उपयोग करें, याद रखें 2 गज दूरी मास्क है जरूरी