जिला जीपीएम के डोगारिया मे कोविड-19 हॉस्पिटल का मरवाही विधायक डॉक्टर के.के. ध्रुव द्वारा हुआ शुभारंभ

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-विदित हो कि वैश्विक महामारी देश में फैलने के बाद लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है,आज देश में एक बार फिर 2 लाख से अधिक संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है, जिसके पश्चात देशभर में कोविड-19 हॉस्पिटल कि जिले खोलने की कवायद शुरू हो चुकी है, जिसे जिले के संक्रमित लोगों को तत्काल कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराकर जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके, इसी के मद्देनजर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर मरवाही विधायक के अथक प्रयास और कलेक्टर गौरेला पेड्रा मरवाही नम्रता गांधी के कड़ी मेहनत के बाद 100 बिस्तर बेड वाला कोविड -19 हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ ,आज से यहां फीवर ओपीडी की शुरू कर दी गई है,
कलेक्टर गौरेला पेड्रा मरवाही नम्रता गांधी ने कहा की भर्ती होने वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों को यहाँ किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिये सभी बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कई संसाधन अस्पताल के भीतर रखा गया है,
माननीय विधायक ने कहा की हमारी कांग्रेस की सरकार लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, इसलिये अभी निशुल्क 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण का आदेश 1 मई से की है, हमारा गौपेम जिला में अभी कई कोरोना अस्पताल खोलेंगे ताकि इलाज में किसी प्रकार की परेशानी ना हो,
विधायक ने पूरे अस्पताल का भ्रमण कर वार्ड का निरीक्षण किया, उनके साथ जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनोज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ,कांग्रेस जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, मरवाही एसडीएम रवि सिंह, पेड्रा एसडीएम सहित मरवाही बीएमओ ओट्टी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे,