जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कल 23 फ़रवरी को..



कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):-कोरबा 23 फरवरी 2021/जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 24 फरवरी को कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर तीन बजे से कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को राज्य शासन द्वारा दिए गए वित्तीय अधिकारों की जानकारी, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल प्रदाय योजनाओं का प्रशासकीय अनुमोदन, निविदा प्रारूप का अनुमोदन विभिन्न पेयजल प्रदाय योजनाओं के लिए किए गए सर्वेक्षण एवं डीपीआर तैयार करने संबंधी कार्यों का अनुमोदन तथा विभिन्न मदों में अद्यतन व्यय संबंधी अनुमोदनों की समीक्षा की जाएगी।
सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सह कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कोरबा ने बताया कि बैठक में वार्षिक कार्य योजना 2020-21 का अनुमोदन, 703 ग्रामों की ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन तथा मिशन अंतर्गत वाहन सपोर्ट और कर्मचारी सपोर्ट संबंधी अनुमोदन पर भी चर्चा की जाएगी।