जांजगीर चांपा में गश्त पर निकली महिला कमांडो पर टंगिया से हमला

जांजगीर-चांपा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : डभरा थाना क्षेत्र के गांव पुटीडिह में महिला कमांडो पर ग्रामीण ने हमला कर दिया. इस हमले में दो महिला कमांडो गंभीर रुप से घायल हो गई हैं. घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुटीडीह में महिला कमांडो बनाए गए. ये महिलाएं रात तो गश्त करती हैं. 10 अप्रैल की रात महिला कमांडो गश्त पर निकली थी. इस दौरान गांव के ही बदमाश नेहरुलाल मैत्री ने महिला पर टंगिया से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से सभी महिला कमांडो में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच आरोपी वहां से भाग निकला. इस हमले में एक महिला की पीठ और दूसरी के गर्दन और सिर पर गंभीर चोट आई है.

महिला कमांडो ने इसकी सूचना 112 में दी. डभरा थाना प्रभारी को भी इसकी बात की सूचना दी. थाना प्रभारी और 112 की टीम ने घायल महिलाओं को डभरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिलाओं का इलाज जारी है. पुलिस ने महिला कमांडो की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.