जशपुर में चारों बच्चों के शव मिले, डेम में गय थे नहाने.

जशपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में लापता हुए 4 बच्चों की मौत हो गई. आशंका है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चों की मौत हुई है, जिनमें 2 बच्चों का शव कल रात बेलसोंगा डैम के किनारे मिला था, वहीं 2 और बच्चों का शव मंगलवार को डैम के पानी मे मिला है. पुलिस की गोताखोर की टीम ने बच्चों के शवों को बरामद कर लिया है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है.

Dead bodies found of four children missing in Jashpur

जशपुर में लापता चारों बच्चों को शव मिले



घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसोंगा की है. जानकारी के अनुसार, चार बच्चे राजकुमारी (3 साल), अनुज राम (5 साल), सुंदरी (4 साल), आकाश (7 साल) डैम में दोपहर के वक्त नहाने गए हुए थे. इस दौरान बच्चों के परिजन काम करने घर से बाहर गए थे. इसलिए इन बच्चों के डैम की ओर जाने की जानकारी किसी को नहीं थी.

Dead bodies found of four children missing in Jashpur

जशपुर में लापता चारों बच्चों को शव मिलेदो बच्चों का शव मिला था डैम के किनारेसोमवार शाम 7 बजे तक बच्चों के घर वापस नहीं लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गई. कुछ लोगों ने बच्चों को डैम की ओर जाते हुए देखने की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने बेलसोंगा डैम के आसपास तलाश की, तो दो बच्चे अनुज राम पिता लोहार साय और सुंदरी बाई पिता सानू डैम के किनारे मृत मिले. इससे बच्चों के आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत का अनुमान लगाया गया. 

Dead bodies found of four children missing in Jashpur

जशपुर में लापता चारों बच्चों को शव मिले


डैम से हुए बरामद

वहीं इन्हीं बच्चों के साथ गए 2 और बच्चे राजकुमारी और आकाश का पता रात को नहीं चल पाया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम और गोताखोरों की टीम ने मंगलवार को इन बच्चों की लाश बेलसोंगा डैम से बरामद की है.

Dead bodies found of four children missing in Jashpur

जशपुर में लापता चारों बच्चों को शव मिलेडैम में गिरी थी बिजलीजानकारी के मुताबिक, डैम में आकाशीय बिजली गिरने से चारों बच्चों की मौत हो गई. एक ही गांव में एक साथ 4 बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. पुलिस जांच में जुट गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.



जल्द दिया जाएगा मुआवजा

कलेक्टर महादेव कावरे ने तत्काल मुआवजा प्रकरण तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों को बेलसोंगा भेजा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुआवजा की राशि पीड़ितों को दी जाएगी