जशपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : :- सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के द्वारा आरएसएस के खिलाफ एक कार्टून पोस्ट करने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव धरने पर बैठ गए थे. हालांकि धरने पर बैठने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस नेताओं और भाजपा नेताओं के बीच समझौता हो गया. युवा कांग्रेस के जिला सचिव रवि यादव ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से माफी मांगी और थाने में ही मामले को सुलझा लिया गया.
दरअसल, पूरा विवाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ. कांग्रेस नेता रवि यादव ने आरएसएस प्रमुख पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस संबंध में एक विवादित कार्टून पोस्ट करते हुए उसे कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस बताया था. इसे लेकर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने रवि यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई न होने पर 2 दिन पुलिस को आंदोलन की चेतावनी भी दी.
जशपुर में भाजपा कांग्रेस के बीच सुलह
नहीं हुई रवि यादव की गिरफ्तारी
2 दिन बीतने के बाद भी रवि यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके बाद भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अपने समर्थकों के साथ कुनकुरी थाना के सामने धरने पर बैठ गए. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के उपाध्यक्ष आद्यशंकर त्रिपाठी थाने पहुंचे. जिसके बाद भाजयुमो और कांग्रेस में द्विपक्षीय वार्ता हुई. तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई. जिसके बाद दोनों पक्ष ने सुलह की घोषणा कर दी. इसके बाद मामले को वहीं से रफा-दफा कर दिया गया.
जशपुर में भाजपा कांग्रेस के बीच सुलह
साकेत वर्मा की रिपोट…..