![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201010-WA0009-1024x466.jpg)
जशपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- भाजपा प्रदेश मंत्री के दायित्व मिलने के बाद जशपुर महाराज अतिरिक्त सक्रिय हो गए हैं, उनके द्वारा जशपुर जिले में लगातार दौरा किया जा रहा हैं.
उन्होनें जशपुर जिले के मनोरा ब्लाक में देर रात तक कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया, वहाँ के स्थानीय जनजाति के लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और समस्यओं का तत्काल निराकरण करने का प्रयास भी किया गया!
प्रबल प्रताप के लगातार दौरे से वनांचल क्षेत्र में महफ़ूज महसूस किया जाता रहा है
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201010-WA0011-1024x768.jpg)
स्थानिय लोगो का मानना है कि इनके पिता स्व.दिलीप सिंह जुदेव जी भी ऐसे ही मिलनसार थे, इस स्वरूप में प्रबल प्रताप में कुमार साहब की झलक दिखती है!
क्षेत्र में जुदेव की सक्रियता से सियासी गलियारों में कौतूहल का विषय बन गया है, विपक्ष इस दौरे को हल्के में लेने जैसे गलती नहीं कर सकती!
साकेत वर्मा की रिपोर्ट..!
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)