जनपद सदस्य आयुष मिश्रा चंगेरी नल जल योजना हेतु सौंपा ज्ञापन, मरवाही सीईओ की त्वरित कार्यवाही..

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास केवर्त :-नवनिर्मित जिला गौरेला पेड्रा मरवाही के जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम चंगेरी मे नल जल योजना से निर्मित पानी टंकी में पानी को लेकर समस्या बनी हुई थी, मछुआ बहुल क्षेत्र चंगेरी में नल जल योजना के पानी के पानी को लेकर लगातार लोगों के द्वारा शिकायत किया जा रहा था जिसको समाचार पत्र के माध्यम से सबसे पहले प्रमुखता से चलाया गया था, जिसको सुधि लेते ही जनपद सदस्य आयुष मिश्रा के द्वारा ग्राम चंगेरी के पानी टंकी की समस्या विषय पर माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही नारद मांझी से मुलाकात कर जल्द से जल्द बोर करवाने एवँ नल जल योजना से आमजनो तक पीने का पानी पहुँचाने का आग्रह किया,
मरवाही जनपद पंचायत सीईओ नारद मांझी उक्त ग्राम पंचायत चंगेरी की पानी टंकी की समस्या का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए,

मरवाही जनपद पंचायत सीईओ नारद मांझी ने कहा जल्दी ग्राम पंचायत चंगेरी के जनमानस को पानी की समस्या का निदान होगा, आम जनों की पेयजल की प्रतिपूर्ति होगी,

गौरतलब है कि बीते दिनों नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मछुआ बहुल क्षेत्र ग्राम चंगेरी की नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी की समस्या पर लोगों के द्वारा शिकायत की गई थीं, जिसे समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित पत्रकार के द्वारा प्रमुखता से खबर को सबसे पहले दिखाया गया था,

वही मछुआ बहुल क्षेत्र चंगेरी के सभी जनमानस के द्वारा ग्राम चंगेरी में पानी मिलने की खबर सुनते ही मरवाही सीईओ नारद मांझी,संबंधित समाचार पत्र एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य आयुष मिश्रा का आभार मानते हुए खुशी जगजाहिर की है, जिससे पुरे चंगेरी ग्राम मे हर्ष व्याप्त है,