जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले नपं पाली में लगाया गया कर्फ्यू

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना / पाली : – कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए नपं पाली में आज जनता कर्फ्यू के एक दिन पूर्व ही नगर की दुकानों को पूरी तरह दिन भर बंद रखा गया।


जानकार बताते हैं कि इसका तीसरा चरण 19 मार्च से आरंभ हो गया है ।यानी अगला एक सप्ताह बेहद खतरनाक होगा।इस दौरान बचाव बेहद जरूरी है। नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कई एहतियात बरते जा रहे हैं। शासन द्वारा पूर्व में जारी आदेशों के अलावा नया निर्णय लिया गया है जिसके तहत सभी बाजार , फास्ट फूड सेंटर, चाट पकौड़ी के ठेले और अन्य खाने-पीने के सामान की दुकानें बंद कराया गया हैं।मुख्य नगरपालिका अधिकारी रंजना अग्रवाल, अभियंता प्रदीप पटेल और अन्य कर्मचारी ठेले खोमचे बंद कराने निकल पड़े। पाली नगर पंचायत क्षेत्र में तहसीलदार विश्वास राव मसके ,नपं अध्यक्ष उमेश चंद्रा, एस आई अशोक शर्मा के नेतृत्व में अमले ने आज घूम घूम कर सभी दुकानों को बंद कराया।आज दुकान बंद कराने को कल जनता कर्फ़्यू का मॉक ड्रिल माना जा रहा है जिसका सन्देश आसपास के ग्रामो में भी जाये।हालांकि इसे लेकर व्यापारियों में मतभेद दिखा, व्यापारी बेमन प्रशासन की कार्यवाही का पालन करते दिखे,दवाई और राशन दुकानो,ट्रांसपोर्ट को आज बंद से मुक्त रखा गया था। वही सीईओ श्री कैवर्त ने जपं पाली के समस्त पंचायतों में जनता कर्फ्यू के लिए ग्रामीणों को सहयोग देकर सफल बनाने की अपील सन्देश प्रसारित करने निर्देशित किया है।तहसीलदार श्री मसके ने बताया कि आने वाला 1 सप्ताह संवेदनशील है इसलिए लोगों से भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, क्योंकि अब छग में भी कोरोना प्रभावित मरीज सामने आ चुका है, जिससे यहां विशेष सावधानी बरती जा रही है ।कई देशों में स्थिति बेकाबू हो चुकी है । ऐसी ही स्थिति भारत और छत्तीसगढ़ में ना हो इसलिए शासन द्वारा इस तरह के कड़े नियम जारी किए गए हैं। यह आम लोगों की भलाई के लिए ही है इसलिए सभी सरकारी आदेश का ईमानदारी से पालन करने की जरूरत है। इसमें वाद-विवाद करने या फिर बहस विरोध करने की जरूरत नहीं है।