जगदलपुर: सामाजिक भावना को बनाया जाएगा कोविड सेंटर, समाज प्रमुखों ने दी सहमति..

जगदलपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब जिला प्रशासन कोविड सेंटरों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में जुट गया है. आने वाले दिनों में इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है. शहर के दो छात्रावास को कोविड सेंटर बनाने के बाद अब प्रशासन शहर के सामाजिक भवनों को भी कोविड सेंटर बनाने के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रहा है. इसके लिए शहर के विभिन्न समाज के प्रमुखों के साथ बैठक कर सहमति भी ली गई है.

covid center will be built social buildings in bastar

कोविड सेंटर बनाने की पहल

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना महामारी अब तेजी से शहर में पैर पसार रही है और आय दिन 60 से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं, हालांकि गंभीर रूप से बीमार मरीजों का ही इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं शहर के 2 छात्रावास कोविड सेंटर में सामान्य रूप से बीमार मरीजों को रखा गया है, लेकिन जिस तरह से अब कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके लिए बड़े शहरों की तर्ज पर जगदलपुर में भी विभिन्न समाजिक भवनों को कोविड भवन में तब्दील करने का विचार किया जा रहा है.

सामाजिक भवनों को कोविड सेंटर बनाने की पहल

इसके लिए समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा भी की गई है. कलेक्टर का कहना है कि होम आइसोलेशन के दौरान कई मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि सामाजिक भवनों को कोविड सेंटर बनाकर, वहां मरीजों को रखा जा सके. इसके लिए पूरी तरह से भवनों में सावधानी बरती जा रही है.

सेंटर बनने की तैयारी जल्द शुरू

कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न समाज के प्रमुखों से इस मामले में चर्चा भी की गई है और उनकी ओर से इसमें हामी भी भरी गई है. आने वाले दिनों में इन भवनों को प्रशासन अधिकृत करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर समाज के अध्यक्ष इन भवनों को कोविड सेंटर बनाकर अच्छी सुविधा देते हैं, तो इनमें समाज का भी कल्याण होगा. ऐसे में सभी समाज के प्रमुखों को विचार करने को कहा गया है. कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि कोरोना से निपटने के लिए संसाधनों की कमी ना हो. मरीजों को रखने के लिए सेंटरों की भी दिक्कत ना हो. इसलिए शहर के सामाजिक भवनों पर विचार किया गया है और इसके जल्द ही सेंटर बनाने की तैयारी भी की जा रही है.