जगदलपुर में दो भाईयों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की गाड़ी पर युवक ने हमला करते हुए तोड़फोड़ की. हमले के बाद पुलिस ने नशे में धुत युवक को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है.

फाईल फोटो

जगदलपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : दो भाईयों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस के वाहन पर युवक ने हमला करते हुए तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद पुलिस ने नशे में धुत आरोपी युवक को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.

बोधघाट टीआई राजेश मरई ने बताया कि वह थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शांति नगर में दो भाई आपस में मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचने के बाद बोधघाट टीआई ने दोनों भाईयों को समझाइश दी. इसी बीच दोनों भाईयों में से एक युवक वहां से चला गया, लेकिन 10 मिनट के बाद अचानक वह युवक रॉड लेकर पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने लगा. इसे देखते ही पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की. लेकिन युवक नशे में होने की वजह से पुलिस को उसे सम्भालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

जानकारी मिलने पर ज्यादा पुलिसबल को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. इस दौरान युवक के कुछ परिजनों ने भी पुलिस के साथ झूमाझटकी करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई है.