कोरबा 6 अगस्त 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सावन माह में भगवान शिवजी की पूजा विशेष महत्व होता है। लोग प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध, शहद व जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करतें है। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम छिंदिया में सावन माह में पूरे गाँव के पुरुष व महिलाएं गाँव पर बने देवालय में अपने घरों से पैदल निकल कर गाना गाते बजाते पहुंचतें है और महिलाओं के सिर के बाल खुले रहतें है, हांथों में लोटे पर जल लेकर अपने घरों से निकलकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाते हैं।
कोरबा जिले में मानसून की सक्रियता भले ही समय पर हुई हो लेकिन उसके बाद बारिशअता पता नहीं है। नदियों और जलाशयों में पानी नहीं है। खेतों में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। आधा ज्यादा सामान गुजर जाने पर भी गर्मी जैसे हालात बने हुए हैं। वर्षा नहीं होने किसानों के सामने समस्याएं हैं। मौसम विभाग की कोई भविष्यवाणी नहीं चल पा रही है । ग्रामीणों को ऐसे में पुरानी मान्यताओं सहारा लेना पड़ रहा है।
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के छिंदिया गांव में नाराज बारिश के देवता को मनाने के लिए लोगों ने कवायद की। ढोल नगाड़े और मादर के साथ लोग विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए। यह सभी लोग देवों के देव महादेव का स्मरण करते हुए चल रहे थे। खास बात यह थी कि महिलाएं खुले बाल में थी। उनके हाथों में जलपात्र रखे हुए थे। गांव के एक स्थान पर स्थित शिवालय में इन लोगों के द्वारा भरपूर बारिश के लिए भगवान का जलाभिषेक किया गया। लोगों का विश्वास है कि इस पद्धति पर काम करने से रुकी हुई कृपा आगे बढ़ती है और अच्छी बारिश होती है।