कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):-हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी अध्ययनरत छात्र छात्राओं को रोजगार मुखी शिक्षा से जोड़ने राज्य सरकार ने भावी पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार सहित स्वरोजगार उपलब्ध कराने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इस योजना की शुरुआत की है जिसका छात्र छात्राओं को अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए ।
उक्त बातें स्कूल शिक्षा विभाग एवं आई टी आई के द्वारा संयुक्त रुप से रोजगारोंमुखी कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन सिंह ठाकुर (सदस्य, प्रदेश श्रम कल्याण मण्डल छत्तीसगढ़ शासन), ने कही।य़ह कार्यक्रम उमेश चंद्रा (अध्यक्ष ,नगर पंचायत पाली) की अध्यक्षता और अनिल गुप्ता (विधायक प्रतिनिधि पाली तानाखार) के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नवीन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग का ख्याल रख रहा है। युवा वर्ग के लिए छात्र जीवन से ही आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इस नए पाठ्यक्रम की शुरुआत कर रहा है। जिसमें 11वीं 12वीं के छात्र छात्राओं को रोजगारमुखी शिक्षा से जोड़ा जा रहा है ताकि भविष्य में रोजगार नहीं मिलने पर स्वरोजगार के विकल्प उपलब्ध रहें और इससे वे अपना जीविकोपार्जन चला सके। यह शिक्षा उन्हें पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम को श्री चंद्रा एवं श्री गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अरविंद गुप्ता नगर पंचायत के पार्षद आईटीआई के अधिकारी कर्मचारी सहित प्राचार्य एवं छात्र छात्राएं आदि अन्य भी उपस्थित रहे